माँगी थी बिजली फ्री दे दी पिक्चर फ्री
सुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश सरकार ने पृथ्वीराज चौहान मूवी को टैक्स फ्री कर दिया है जिस पर किसान संगठन प्रक्रिया शुरू हो गई है किसान संगठन का कहना है कि यूपी में किसान लगातार अपनी गन्ने का भाव मांग रहा है सस्ती बिजली मांग रहा है एमएसपी की मांग कर रहा है उसकी बात नहीं सुनी जा रही है पिक्चर को फ्री किया जा रहा है किसान यूनियन के प्रवक्ता सुधांशु तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि किसान को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त की जाएगी लेकिन बिजली मुक्त ना होकर पिक्चर मुक्त हो रही है अब किसान क्या करें किसान की आशा दिन पर दिन टूट रही है किसान को आशा थी कि उत्तर प्रदेश सरकार बजट लेकर आएगी तो उसमें बिजली फ्री करने का वादा पूरा करेगी लेकिन उसमें भी किसानों को निराशा हाथ लगी अब किसानों को इंतजार है कि कब अपना वादा सरकार पूरा करेगी सरकार ने 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन वह भी भूल फांकत नजर आ रहा है सुधांशु ने कहा कि वादा बहुत पुराना और मशहूर वादा है 14 दिनों में गन्ना भुगतान का वादा अभी भी सारे नहीं चढ़ पाई किसान इंतजार कर रहे हैं।