Right Banner

नोएडा साइबर सेल गौतमबुद्धनगर और कोतवाली सेक्टर-113 नोएडा पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर खोलकर इंश्योरेंस पॉलिसी सैटलमैंट करने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर 10 युवतियां समेत कुल 16 ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 16 मोबाइल, एक लेपटॉप, एक लाख 50 हजार रुपये कैश बरामद किया है। इस गैंग ने एनटीपीसी के रेटायर्ड कर्मचारी से पॉलिसी सेटलमेंट को लेकर 1 करोड़ 60 लाख की ठगी की थी।
एडिशनल डीसीपी ने बताया के एक एनटीपीसी के रिटायर अधिकारी  ने थाना 113 में मामला दर्ज कराया था कि के पॉलिसी सेटेलमेंट के नाम पर उनके साथ करीब 1 करोड़ 60 लाख की ठगी की गई है.  जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई और जांच करते हुए इस गैंग के कॉल सेंटर तक पहुंच गई जो गाजियाबाद के भोपुरा से आपरेट कर रहा था.  जहां 10 महिलाओं समेत 16 लोग इसी तरीके से लोगों को बेवकूफ बनाकर ठगी कर रहे थे।इसके गैंग के मास्टर माइंड सोनू कुमार को भी गिरफ्तार किया है
साथ ही बताया कि इन सभी को गाजियाबाद के भोपुरा से गिरफ्तार किया है जोकि फर्जी कॉल सैंटर खोलकर फर्जी सिम मोबाइल का प्रयोग करते हुये लोगों को पालिसी के एवज में पालिसी जिनकी किश्त जमा नहीं होती का पैसा वापस करने और अन्य फायदो का झांसा देकर लोगों से धोखाधडी कर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे। अब तक ये कई राज्यो के अलग अलग जिलों के दर्जनों लोगों से करोड़ो की ठगी कर चुके है। इनके पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, 16 मोबाइल सहित 1 लाख 50 हजार रुपए को अकाउंट सीज कर बरामद की है।