Right Banner

प्रतापगढ़।सांसद संगम लाल गुप्ता ने विकास खण्ड मानधाता के ग्राम पंचायत पर्वतपुर में अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत तालाब का भूमि पूजन एवं फावड़ा चलाकर शुभारम्भ किया।
                        इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर के तैयार हो जाने से तालाबों में जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, जानवरों के लिये पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी व मनरेगा मजदूरों को रोजगार मिलेगा जिससे मजदूरों का जीवन स्तर सुधरेगा। सरोवर में मुख्य रूप से बरसात के पानी को संचित किया जायेगा, किसी भी हाल में गांव का गंदा पानी सरोवर में नहीं जायेगा। उन्होने कहा कि पानी की बढ़ती जरूरत के साथ भूगर्भ जलस्तर में कमी आ रही है, तालाब जो एक समय में पानी के मुख्य स्रोत थे, उनका अस्तित्व खतरे में है जिसे देखते हुये शासन ने आजादी के अमृत महोत्सव योजना के तहत तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने की शुरूआत की है। उन्होने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत जिले के तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, खण्ड विकास अधिकारी अरूण कुमार सहित ग्राम प्रधान व ग्रामवासी उपस्थित रहे।