Right Banner

फूलपुर। प्रदेश सरकार भले ही कुपोषण दूर करने के लिए प्रत्येक वर्ष अरबों रुपए पानी की तरह बहा रही हो या फिर अधिकारियों कर्मचारियों की कला बाजारी खत्म करने के लिए कड़े निर्देश जारी कर रही हो किंतु भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों के खाऊ कमाऊ नीति के चलते बच्चो के राशन पर खुले आम डाका डाल रहे है अभी कुछ दिन पहले मऊआइमा के सी डी पी ओ द्वारा बच्चो के राशन और तेल डाल की पैकेट का पूरा ट्रक बाजार में बेंच लिया गया था जिसमे उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ उसके बाद भी मनबढ़ अधिकारी कर्मचारी सबक नहीं ले सके फूलपुर में जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव ने आकस्मिक निरीक्षण किया तो सुपरवाइजर कमला देवी आगनवाड़ी के बच्चो को मिलने वाला राशन तेल डाल और दलिया बीरकाजी गांव के स्वयं सहायता समूह की महिला को दे रही थी किंतु मात्रा अपने रजिस्टर में अंकित नहीं कर रही थी जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने इसमें बड़े पैमाने पर घपला पकड़ा तो सुपरवाइजर और सी डी पी ओ फूलपुर के खिलाफ चेतवानी नोटिस जारी करते हुए दोनो का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है इससे विभाग में हड़कंप मच गया है।