नोएडा आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि आज आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चन्द व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 रवि जायसवाल द्वारा दिल्ली गौतमबुद्ध नगर बॉर्डर पर कोंडली में दविश देकर 1 हीरो पैसन मोटरसाइकिल वाहन संख्या-DL12SC1139 से कुल 7 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया एवं 2 अभियुक्तों भुवनेश पुत्र रमेश चंद्र व दीपक कुमार पुत्र विन्देश्वरी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के धारा 63/72 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 बलराम सिंह आबकारी निरीक्षक सुमित यादव द्वारा एक सेक्टर 14ए नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार नम्बर DL3CCF 1365 से 23 बोटल स्टर्लिंग रिजर्व दिल्ली राज्य में बिक्री के लिए मान्य बरामद करते हुये दो अभियुक्त कशिश पुत्र योगेंद्र शर्मा व रोहित पुत्र जसवीर को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 63/72 में जेल भेजा गया और वाहन को जब्त किया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त हो गये।