Right Banner

Mani Ratnam Birthday: साउथ के मशहूर निर्देशकों में से एक निर्देशक मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्मों का लोगों को इंतजार रहता है। उन्होंने अब तक न जाने कितनी फिल्में बनाई है, जो हिट हुईं। तमिल के साथ हिंदी फिल्में बनाने के लिए डायरेक्टर को जाना जाता है। आज 2 जून को मणिरत्नम अपना जन्मदिन मना रहे हैं, इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। इस किस्से में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) भी शामिल हैं। क्योंकि ऐश डायरेक्टर के साथ फिल्म रावण की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन भी लीड रोल में थे। इस शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या ने डायरेक्टर का कहना नहीं माना था और दोनों की बीच तनातनी हो गई थी।

ऐश के साथ कर रहे थे रावण की शूटिंग

डायरेक्टर मणिरत्नम शूटिंग करते वक्त कलाकारों के साथ सख्ती से पेश आते हैं, ये सभी को पता है। फिल्म को लेकर वह काफी सीरियस होते हैं और इसमें जरा सी भी गलती बर्दाश्त नहीं करते हैं। फिल्म रावण की शूटिंग चल रही थी, पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी थी और दूसरे के शुरू होनी थी। मणिरत्नम ने ऐश्वर्या राय से कहा दूसरे पार्ट के लिए आपको मेकअप करने की जरूरत नहीं है। बिना मेकअप के शॉट लिया जायेगा।

मेकअप करके आईं ऐश्वर्या

सेट पर शॉट लेने की तैयारियां हो गई तभी ऐश्वर्या आईं तो निर्देशक उन्हें देखकर हैरान रह गए। ऐश हल्का सा मेकअप करके आई थीं। मणिरत्नम ने एक्ट्रेस से कहा मुझे बिना मेकअप के शॉट चाहिए। इस पर ऐश ने कहा मैंने थोड़ा ही मेकअप किया है, इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

ऐश्वर्या-मणिरत्नम के बीच हुई तनातनी

मणिरत्नम ऐश की ये बात सुनकर गुस्से से लाल हो गए और उन्होंने एक्ट्रेस से चेहरा धोकर आने को कह दिया। ऐश्वर्या राय ने उनकी बात नहीं मानी और मुंह धोने नहीं गईं बल्कि वही बैठ गईं। एक्ट्रेस और निर्देशक दोनों के बीच इस बात को लेकर तनातनी हो गई और फिल्म की शूटिंग रुक गई। काफी देर इंतजार के बाद मणिरत्नम को ऐश के कम मेकअप लुक के साथ ही शूट करना पड़ा।

6 बार नेशनल अवॉर्ड से हो चुके हैं सम्मानित

डायरेक्टर मणिरत्नम ने कई हिंदी फिल्मों को बनाया। उन्होंने साल 1992 में फिल्म रोजा बनाई थी, इसी फिल्म से ए आर रहमान ने बतौर म्यूजिक डायरेक्टर डेब्यू किया था। उन्होंने गुरु, रावण, दिल से, युवा, बॉम्बे जैसी कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। डायरेक्टर मणिरत्नम को 6 बार नेशनल अवॉर्ड और साथ ही पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।