Right Banner

सिंगर केके (Krishnakumar Kunnath) का कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के बाद निधन हो गया। केके की ऑटोप्सी के बाद शुरुआती जांच में पता चला है कि केके को कार्डिएक अरेस्ट हुआ था। हालांकि फाइनल रिपोर्ट 72 घंटे बाद आएगी। बता दें कि शो के दौरान केके की तबीयत बिगड़ने लगी थी। उन्हें काफी गर्मी लग रही थी और बेचैनी भी हो रही थी। रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि उन्हें लंबे वक्त से दिल से जुड़ी समस्या थी। परफॉर्मेंस खत्म करके वह होटल पहुंचे जहां सीने में दर्द की शिकायत की। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में उनका निधन हो गया। 

लंबे वक्त से थी दिल की बीमारी


केके ने 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, केके का निधन कार्डिएक अरेस्ट के चलते हुआ। सीनियर अधिकारी ने बताया, शुरुआती रिपोर्ट से पता चल रहा है कि केके की मौत मायोकार्डियल इनफ्रेक्शन की वजह से हुई। क्लीनीकल जांचों से यह भी पता चला है कि उन्हें लंबे वक्त से दिल से जुड़ी समस्या थी।

लिवर और लंग्स में भी थी दिक्कत?


केके के मैनेजर ने बताया कि वह कॉन्सर्ट से होटल लौटते वक्त काफी बेचैनी महसूस कर रहे थे। इवेंट के कई वीडियोज सामने आए थे जिनमें केके परेशान और पसीना पोछते दिख रहे थे। वहीं टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, केके को लिवर और लंग्स से जुड़ी समस्याएं भी थीं। केके की डेड बॉडी उनके मुंबई स्थित घर लाई जा चुकी है। उनके अंतिम दर्शन के लिए करीबी पहुंच रहे हैं। केके का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से गुरुवार दोपहर 1 बजे होगा।