आधुनिक समाचार ब्यूरो सरफराज अहमद फूलपुर प्रयागराज
अरबों खरबो की फैक्ट्री डी.ए.पी के लिए तरसते किसान।
बुवाई किसानों के सिर पर डी.ए.पी नदारद।
फूलपुर का खाद कारखाना वरदान या अभिशाप लोग
एक बोरी डी.ए.पी के लिए किसान तरस रहे हैं। हो रही है गाली गलौज।
नायब तहसीलदार धनंजय यादव को किसानो ने घेरा।
फूलपुर। पखवारे भर से इफ्को किसान सेवा केंद्र पर डी.ए.पी हेतु किसानों की व्यथा न तो अधिकारी न ही नेता पूछने आए। फूलपुर में अरबों खरबो की लागत का खाद कारखाना देश के अन्य प्रांतों तथा विदेशों को उर्वरक भेजता है। जबकि स्थानीय किसान एक बोरी खाद हेतु तरस रहे हैं। कई दिनों से किसान सेवा केंद्र पर चल रही मारी मारा का जायजा लेने जब एसडीएम के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार धनंजय यादव केंद्र पर पहुंचे। तो कृषिको ने धेरकर खरी खोटी सुनाई। फिलहाल केंद्र पर किसानों की सुध लेने किसी भी दल का कोई नेता अभी तक आश्वासनो के घुट्टी पिलाने नहीं पहुंचा। जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। गांव पन्ने, पारनडीह, मीरकपुर के किसान सुनील कुमार, शंकर लाल ने कहा 1076 पर कंप्लेंट करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। सरकार के लोग चुनावी तैयारी में लगे हैं। किसानों की याद कैसे आए। किसानो ने यह भी कहा। कि तभी तो किसान वर्षों से सड़क पर पड़े हैं। परंतु सुनवाई नहीं हुई है। फिलहाल अभी डी.ए.पी मिलने का कोई आश्वासन नहीं मिला है। इसलिए किसानों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया है। देश की प्रगति और खुशहाली के दो ही कारक कहे जाते हैं। जय जवान, जय किसान, किसानों मेंला लगाकर किसानों की खुशहाली नहीं आ सकती। किसानों को समय से बीज खाद पानी ही उनकी उन्नति कर सकते हैं।