नोएडा दादरी के चिटहेरा में हुए सबसे बड़े भूमि घोटाले के बाद अब ग्रेटर नोएडा के तुस्याना गांव में भी सरकारी जमीन के बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। भू-माफियाओं व अधिकारियों की सांठगांठ से सरकारी जमीन को फर्जीवाड़ा कर अपने नाम दर्ज करा लिया गया। इसका भू-माफियाओं ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से लगभग 100 करोड़ रूपए का मुआवजा भी उठा लिया है। गौतमबुद्धनगर के पूर्व जिलाधिकारी बी.एन. सिंह की पूर्व में भेजी गई रिपोर्ट पर शासन ने इस बड़े भूमि घोटाले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी है।
एसआईटी के अध्यक्ष राजस्व परिषद के अध्यक्ष होंगे तथा मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह, मेरठ एडीजी इस समिति के सदस्य होंगे। एसआईटी 15 दिनों मंे शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। शासन के इस कदम के बाद प्रशासन और राजस्व विभाग के अधिकारियों का फंसना तय माना जा रहा है।