Right Banner

प्रतापगढ़। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में प्रयुक्त 370 हल्के वाहनों के किराये भाड़े की धनराशि का भुगतान सम्बन्धित वाहन स्वामियों के बैंक खाते में हस्तान्तरित किया जा चुका है। 
                       अवशेष हल्के/भारी वाहनों के किराये भाड़े की धनराशि का मांग पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ को भेजा जाना है। उन्होने कहा है कि जिन वाहन स्वामियों द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में प्रयुक्त हल्के/भारी  वाहनों की लॉग बुक, बैंक खाता विवरण अभी तक न जमा न किये गये हो तो दिनांक 06 जून 2022 तक सम्बन्धित वाहन की लॉग बुक, रिलीज आर्डर, वाहन रजिस्ट्रेशन की छायाप्रति, बैंक खाते की छायाप्रति कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं कार्यालय परियोजना निदेशक डीआरडीए विकास भवन में उपलब्ध करा दें। यदि निर्धारित तिथि तक सम्बन्धित वाहन स्वामियों द्वारा लॉगबुक जमा नही की जाती है तो सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित वाहन स्वामी का होगा।