Right Banner

बलिया।उत्तर-प्रदेश के बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र की सोनवानी गांव में हुए ट्रिपल मर्डर की इस घटना को पुलिस प्रशासन ने गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए सफल अनावरण हेतु अपर पुलिस महानिदेशक जोन वाराणसी राम कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ अखिलेश कुमार के दिशा-निर्देशन मे त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नय्यर ने तत्काल 5 टीमों का गठन किया गया। बलिया पुलिस की गठित  टीम द्वारा घटना के महज 8 घण्टे के अन्दर ही इस हृदय विदारक घटना को अंजाम देने वाले चारों कातिलों को पुलिस ने गिरफ्तार करने मे एक बड़ी सफलता हासिल किया।गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक आनन्द विक्रम सिंह के भाई संदीप सिहं का शव भी कुएँ से बरामद किया व घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।वैसे तो मामला पैसे के लेनदेन का बताया जा रहा है।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बताया कि सोनवानी गांव में उमाशंकर सिंह तथा उनके दो पुत्र विक्रम सिंह व संदीप सिंह की हत्या में गांव के प्रवीण कुमार सिंह उर्फ भोलू पुत्र सत्यनारायण सिंह, मानवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ छोटू पुत्र टुनटुन सिंह, अमन सिंह उर्फ मोनू पुत्र अनिल सिंह तथा संजीत सिंह पुत्र मोती चंद सिंह को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि हल्दी अंतर्गत ग्राम सभा सोनवानी में शव मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मृतक की पहचान गांव के ही आनंद विक्रम सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह के रूप में किया गया, जिनके घर जाने पर पता चला कि इनके पिता उमाशंकर सिंह पुत्र स्व0राम चंद्र सिंह का शव उनके घर पर पड़ा है। मुकदमा पंजीकृत कर घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए सफल अनावरण को अपर पुलिस महानिदेशक जोन वाराणसी राम कुमार के मार्गदर्शन व पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ अखिलेश कुमार के दिशा निर्देशन में तत्काल पांच टीमें गठित किया गया। 

एसपी राजकरन नैय्यर ने मीडिया को बताया कि गठित टीम द्वारा घटना के आठ अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक आनंद विक्रम सिंह के भाई संदीप सिंह का शव भी कुएं से तथा घटना में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू भी बरामद किया गया। मृतक का मोबाइल फोन व कपड़ा तथा अभियुक्त द्वारा घटना के दौरान पहने गए खून के निशान वाले कपड़े भी बरामद किया गया। 

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि संदीप सिंह व प्रवीण सिंह उर्फ भोलू के बीच में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था। इस वजह से भोलू सिंह व अन्य साथियों द्वारा संदीप सिंह की हत्या कर शव को कुएं में छिपा दिया गया। संदीप सिंह को उनके घर से ले जाते समय पिता व भाई ने देख लिया था, जिस कारण अभियुक्तों द्वारा उनके भाई व पिता की भी हत्या कर दी गई।


मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रिपल हत्याकांड मे पुलिस ने मु0अ0सं0 116/2022 धारा 302/201 भा0द0वि0 थाना हल्दी मे मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों मे प्रवीण सिंह उर्फ भोलू पुत्र सत्यनारायण सिंह निवासी सोनवानी थाना हल्दी जनपद बलिया।मानवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ छोटू पुत्र टुनटुन सिंह निवासी सोनवानी थाना हल्दी जनपद बलिया। अमन सिंह उर्फ सोनू पुत्र अनिल सिंह निवासी निवासी सोनवानी थाना हल्दी जनपद बलिया।संजीत सिंह पुत्र मोतीचंद सिंह निवासी सोनवानी थाना हल्दी जनपद बलिया के साथ ही अभियुक्तों की निशानदेही पर 

घटना में प्रयुक्त01अदद चाकू आलाकत्ल,मृतक का मोबाइल फोन व कपड़े,अभियुक्त द्वारा घटना के दौरान पहने गए कपड़े जिसमें खून के निशान सहित बरामद भी कर लिया है।


फोटो परिचय:-

1--पहला फोटो घटना के उपरांत बलिया मे मौजूद अपर पुलिस महानिदेशक जोन वाराणसी राम कुमार,पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ अखिलेश कुमार,पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नय्यर।

2--बलिया पुलिस अधीक्षक के साथ साथ गिरफ्तार अभियुक्त।
3-- गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से बरामद सामग्री।