उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी मंच पर सम्मानित किए गए सरदार पतविंदर सिंहl
सांसद व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश ने संयुक्त रूप से किया सम्मानितl
आधुनिक समाचार।।संजय द्विवेदी।।
मेजा,प्रयागराज।।उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी की ओर से विगत शनिवार को सिंधी धर्मशाला हिम्मतगंज में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी,कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सिद्धार्थ नाथ सिंह के सानिध्य में आयोजित हुआ जिसका संयोजन अकादमी सदस्य विजय पुसवानी ने किया इस अवसर पर सांसद एवं कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने संयुक्त रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्षअल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र सरदार पतविंदर सिंह सहित वरिष्ठ समाजसेवीयो को अंग वस्त्र,पुष्पगुच्छ,प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाl अकादमी सदस्य विजय पुसवानी ने अपने संबोधन सम्मानित होने वाले अतिथियों के बारे विस्तार से समाज को बताया की क्षेत्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष,काशी क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा सरदार पतविंदर सिंह13 वर्ष की आयु से ही समाज के बीच कर रहे हैं जन जागरूकता,अब वयोवृद्ध होने की कगार में आ गए हैं मगर नहीं छूटा समाज सेवा का जुनून सरदार पतविंदरसिंह गंगा,यमुना,सरस्वती भूगर्भ में पावन संगम जिसे त्रिवेणी भी कहा जाता है को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए मात्र 13 वर्ष की आयु से ही जन जागरूकता का कार्य समाज के बीच में कर रहे हैंlराष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्रीय एकता सदभावना सौहार्द की अलख जगाने के लिए हमेशा लोगों के बीच शांति अहिंसा एकता सद्भावना का संदेश देते हैंl
ग्रामीण एवं मलिन बस्तियों में युवा युवतियों को जागरूक बनाते हेतु राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु युवा शक्ति को रचनात्मक कार्यों में प्रोत्साहित किया कोरोना महामारी के दौरान पूरी तत्परता के साथ मानवता को बचाने के लिए माक्स सेनिटाइजर दो गज दूरी,बराबर हाथ धोने के लिए प्रेरित दिन प्रतिदिन करते रहेl