Right Banner

बलिया/वाराणसी, 31 मई।मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल  के नेतृत्व में मंडल कार्यालय वाराणसी के प्रेमचंद  सभागार कक्ष में आयोजित एक सादे समारोह में 31मई 2022 मंगलवार को सेवानिवृत्त होने वाले कुल 24 कर्मचारियों को उनके समापक धनराशि कुल आठ करोड़ पचासी लाख पैतालीस हजार सात सौ पैंसठ  रूपये (रु 8,85,45,765 ) का भुगतान किया गया।

इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा ,मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी,रमेश उपाध्याय समेत लेखा एवं कार्मिक विभाग के निरीक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।

इस दौरान मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा ने सभी सेवानिवृत होने कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया। मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार ने  सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को उनके समापक के भुगतान का सर्टिफिकेट एवं सेवा मेडल प्रदान किया। 

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अग्रिम जीवन हेतु शुभकामनाएं देते हुए मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार ने कर्मचारियों की लम्बी एवं उल्लेखनीय सेवा के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सेवाकाल के उपरांत कर्मचारियों को मिलने वाला यह धन उनके जीवन भर के परिश्रम की कमाई है।इस लिए बहुत सूझ-बुझ कर ही इसका व्यय करें। 

उन्होंने कहा कि आप सभी स्वस्थ्य रहें तथा अपने  रूचि अनुसार सामजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपना समय लगाये ऐसी मेरी शुभकामना है। वाराणसी मंडल विगत वर्षो से सेवानिवृत्त  होने वाले सभी कर्मचारियों को उनके सभी प्रकार के देयों का सम्पूर्ण भुगतान उनके सेवानिवृति के दिन ही किया जा रहा है,यह लेखा एवं कार्मिक विभाग के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के परस्पर सामंजस्य एवं कठिन परिश्रम के फलस्वरूप संभव हो पा रहा है। 

सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा ने सेवानिवृत कर्मचारियों को आई कार्ड ,सेवा प्रमाण पत्र एवं  पीपीओ सम्बन्धी सभी  दस्तावेजों के विषय में विस्तार से बतलाया और उनको समझाया कि वे अपनी प्राप्तियों का बहुत सोच समझ कर उपयोग करें और किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे अथवा भावनाओं में  इसे अनुचित व्यक्ति को नहीं देंगे। 

उन्होंने बताया बहुत से लोग ऐसे अवसरों के तलाश में रहते हैं और तरह तरह के प्रलोभन देकर धन फंसा देते है ।सतर्क रहें  यह आपके जीवन की पूंजी है बहुत आवश्यक हो तभी खर्च करें यथा संभव अपनी प्राप्तियों को सुरक्षित रखने का प्रयास करें।

अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी के अनुसार 31 मई, 2022 को सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों में अखिलेश तिवारी वाणिज्य अधी,राधेश्याम पाण्डेय मुटिनि, राधेश्याम यादव/मुटिनि, पारस नाथ/हमाल, दान बहादुर यादव प्र0 गॉर्ड, सुरेंद्र सिंह स्टेशन अधीक्षक, रामवृक्ष लाल स्टेशन अधीक्षक, कमला प्रसाद विश्वकर्मा- गेटमैन, खुर्शीद अहमद लोपा, अदालत तकनीशियन , मो सगीर तकनीशियन, प्रेमचंद्र राम ई इस एम,हरेंद्र कुमार यादव एम सी एम, चतुरी प्रसाद/एम सी एम,श्रीमती शशि कला सिंह मु0 मैट्रन, श्रीमती वीना सिंह मु0 मैट्रन ,  श्याम लाल राम सफाई वाला, अख्तर हुसैन ट्रैकमेंटेनर, श्याम नारायण राम ट्रैकमैन, शिव नारायण मंडल गेटमैन, राम ललित सिंह ट्रैकमेंटेनर, भरत प्रसाद, ट्रैकमेंटेनर, शिवनाथ, ट्रैकमेंटेनर,तथा शिवराम, वाल्बमैन रहे।