Right Banner

एक लाख सत्रह हजार पांच सौ रूपए राजस्व भी जमा हुआ

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के दिशानिर्देश अनुसार जिले में  लम्बित चल रहे माल मुकदमाती, मालों के निस्तारण के सम्बंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 

.थाना कोन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर लम्बित कुल 130 मुकदमों से सम्बंधित माल मुकदमाती देशी शराब मालों को नष्ट किया गया वहीं थाना स्थानीय पर दाखिल कुल 07 अदद लावारिस वाहनों तथा 04 अदद एमवीएक्ट से सम्बंधित वाहनों की नीलामी की कार्रवाई की गयी

. जिसमें कुल 117500 रुपये (एक लाख सत्रह हजार पांच सौ रुपये) राजस्व के रुप में प्राप्त हुए । उक्त कार्रवाई के दौरान उपजिलाधिकारी ओबरा, क्षेत्राधिकारी ओबरा व संभागीय परिवहन अधिकारी  (तकनीकी) मौके पर मौजूद रहे । 

.    इसके अतिरिक्त थाना ओबरा पर भी नीलामी की कार्रवाई की गयी । इस दौरान थाना स्थानीय पर 04 लावारिस वाहनों की नीलामी की गयी जिसपर चार स्क्रैप व्यापारियों द्वारा बोली लगाई गयी । प्रथम बोली 7500 रुपये से शुरु हुई जिसपर अन्तिम बोली स्क्रैप व्यापारी शुभम इंटरप्राइजेज के शिवकुमार के द्वारा कुल 17700 रुपये की अन्तिम बोली लगाकर वाहनों को खरीद लिया गया ।