Right Banner

नोएडा जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी गौतम बुद्ध नगर ऋषि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा कल्याण एवं खेलकूद मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2021 के लिए निर्धारित मानकों के अनुसार जल, थल एवं वायु क्षेत्र में किये गये साहसिक कार्यों के आधार पर पात्र व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन के संबंध में गाइडलाइन/दिशा निर्देश एवं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया युवा कल्याण एवं खेलकूद मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट http://awards.gov.in पर उपलब्ध है। अवार्ड को मुख्यता चार श्रेणियों में बांटा गया है, जिसमें लैंड एडवेंचर, वॉटर एडवेंचर, एयर एडवेंचर तथा लाइफ टाइम अचीवमेंट लैंड, वाटर एवं एयर एडवेंचर सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि लैंड, वाॅटर एवं एयर एडवेंचर क्षेत्र में विगत 3 वर्षों उत्कृष्ट कार्य एवं नेतृत्व क्षमता अनुशासन तथा निरंतर उपलब्धियों की प्राप्ति की गई हो। आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन के उपरांत निर्धारित/संलग्न प्रारूप पर प्रस्ताव/आवेदन आगामी 4 जून 2022 तक अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय के कक्ष संख्या 311 विकास भवन गौतम बुद्ध नगर में उपलब्ध कराएं ताकि प्रस्ताव महानिदेशालय को भेजा जा सके।