Right Banner

नोएडा सेक्टर नौ स्थित समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर कार्यालय पर सपा नोएडा महानगर अध्यक्ष दीपक विग की अध्यक्षता में भारतीय इतिहास के प्रसिद्ध शासक राजमाता अहिल्याबाई होलकर जी की 297वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई, सभी लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की, इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष दीपक विंग ने कहा की अहिल्याबाई होलकर का महिलाओं को शिक्षित बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है, अहिल्या राजमाता ने अपने शासक में हमेशा सभी की भलाई के लिए कार्य किया, उन्होंने जून माह में शुरू हो रहे सदस्यता अभियान के लिए भी सभी नेताओं कार्यकर्ताओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए कहा, व ज्यादा से ज्यादा लोगों को समाजवादी पार्टी में जोड़ने के लिए कहा, वहीं सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा कि राजमाता अहिल्याबाई होलकर हमेशा से ही अपने साम्राज्य को आक्रमणकारियों से बचाने की कोशिश करती रही वह खुद सेना में शामिल होकर युद्ध करती थी उन्होंने बहुत धर्मशालाएं बनवाएं सभी धर्मशालाएं उन्होंने मुक्ति प्रस्थान जैसे गुजरात के द्वारका काशी विश्वनाथ बनारस का गंगा घाट उज्जैन नासिक और बैजनाथ के पास बनवाई, मंच का संचालन मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता गौरव कुमार यादव ने किया सभा में उपस्थित महानगर उपाध्यक्ष शकील सैफी व गौरव चाचरा ने भी सभा को संबोधित किया, उपस्थित मुख्य लोगों में दीपक विग, सुनील चौधरी, शकील सैफी, गौरव चाचरा, गौरव कुमार यादव,मुन्ना आलम, कौशल्या भट्ट, शहजाद, निर अवाना, विपुल जौहरी, रितेश दुग्गल, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।