Right Banner

मैहर देवी जी में प्रबंधन हमेशा विवादों से घिरा रहता है पूर्व दिनों रोपवे प्रबंधन की कमाई को लेकर कई आरोप लग चुके हैं जिसे लेकर जिला प्रशासन ने जांच के निर्देश भी दिए थे, लेकिन उस जांच में क्या हुआ अभी तक आम जनता अनजान है मैहर देवी जी धाम में संचालित होने वाला रोपवे  आम जन से जुड़ी व्यवस्था है और उस व्यवस्था पर सभी को बोलने का अधिकार है लेकिन लोगों की आवाज को लगातार प्रशासन द्वारा दबाया जा रहा है वही रोपवे प्रबंधन को लूट की खुली छूट दे रखी गई है,सोसल मीडिया में देवीजी प्रबंधन समिति के प्रशासक का एक पत्र वायरल हो रहा है जो वर्ष 2009 का बताया जा रहा है, जिसमे दामोदर रोपवे और समिति के साथ अनुबंध में रोपवे के किराये का निर्धारण है लेकिन अब उस किराए से लोगों को डबल भुगतान करना पड़ता है वायरल पत्र को देखकर लोगों में चर्चा है कि किराया किस अनुबंध नियम शर्तो के आधार पर बढ़ा प्रशासक आम जनता को बताएं और यह जानने का अधिकार  लोगो को पूरी तरह से है, वहीं सूत्रों से मिली खबर इन दिनों मैहर देवी जी धाम की व्यवस्थाओं में खर्च राशि की जानकारी लेने के लिए अगर कोई व्यक्ति सूचना का अधिकार कानून के तहत आवेदन करता है तो उसे किसी न किसी तरह प्रशासक द्वारा गलत ठहरा दिया जाता है और आवेदन को निरस्त कर दिया जाता है जिससे सवाल यह उठ रहे हैं कि मैहर देवी जी धाम में लगातार शासन के नियमों के विपरीत जाकर कमाई करने वाले लोगों का संरक्षक प्रशासन में बैठे जिम्मेदार पदों के लोग ही कर रहे हैं|