नोएडा आज शाम आई तेज आंधी तूफान ने भीषण तबाही मचाई है। नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले डीएनडी पर बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा है, विज्ञापन बोर्ड और तेज हवाओं के चलते दो दर्जन से ज्यादा पेड़ जड़ से उखड़ गए, सड़क डिवाइड करने वाली प्लास्टिक की बैरिकेडिंग तक उड़ गई. नोएडा के सेक्टर 14ए पुलिस कंट्रोल रुम बोर्ड टूट कर नीचे आ गिरा। नोएडा के सेक्टर 18 में आंधी के कारण एक टीन शेड उखड़ कर ई-रिक्शा का गिरा जिससे ई रिक्शा पलट गया और ई रिक्शा वाले को चोट भी आई है । नोएडा के सेक्टर 19 और 27 में पेड़ के नीचे दब कर कारों को बहुत नुकसान हुआ है।
इधर थाना सेक्टर 63 क्षेत्रान्तर्गत समय करीब 5ः00 बजे कुछ महिलाएं खाली पड़े प्लाट जो प्रस्तावित मंदिर की जगह थी में भजन कीर्तन कर रही थी । अचानक आंधी आने पर प्लॉट की 4 इंची की दीवार गिर गई जिससे महिलाएं व बच्चे घायल हो गए जिनको अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।