प्रतापगढ़।महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना का वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका सजीव प्रसारण एनआईसी के सभागार में किया गया। वर्चुअल कार्यक्रम का अवलोकन जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, सांसद प्रतिनिधि अभिषेक पाण्डेय, विधायक सदर प्रतिनिधि अरूण कुमार मौर्य सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्चुअल सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री ने योजना के लाभार्थी बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं, सेवाओ की जानकारी देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एन0आई0सी0 सभागार में पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन के अन्तर्गत कोविड की वैश्विक महामारी में जनपद से चिन्हित बच्चों को जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने पीएम का स्नेह पत्र प्रदान किया।