नोएडा जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज वीडियो कांफेसिंग रूम एन०आई०सी० कलैक्ट्रेट सूरजपुर में पी०एम० केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के तहत चयनित 08 बच्चों को मा० प्रधानमंत्री द्वारा सम्बोधित किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर अनिल कुमार सिंह के द्वारा बच्चों को स्नेह पत्र और प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजनान्तर्गत हेल्थकार्ड वितरित किये गये। योजना के तहत बच्चों को "बचत खाता" का पासबुक भी दिया गया। उन्होंने बताया कि बच्चों को 18 वर्ष की आयुपूर्ण होने पर इन खातों में रू0 10 लाख की धनराशि प्राप्त होगी एवं बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बैंक ऋण की व्यवस्था भी इस योजना के तहत उपलब्ध कराई जाएगी।