Right Banner

Champawat By Election Live Updates: चंपावत उपचुनाव के लिए आज मंगलवार 31 मई को मतदान शुरू हो गया है। वोटरों में वोटिंग को लेकर काफी जोश दिखाई दे रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी सहित चार प्रत्याशियों के बीच टक्कर है।

चंपावत में 106 दिनों बाद इस विधानसभा क्षेत्र के 96 हजार से अधिक मतदाता उपचुनाव में मतदान करेंगे। विस चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट पर चुनाव हार गए थे। लेकिन राज्य में भाजपा की 46 सीटें आने के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। पार्टी आलाकमान ने चुनाव हारने के बावजूद एक बार फिर धामी को ही सीएम बनाया है। इसके लिए उन्हें उपचुनाव में उतरना पड़ा।

03:30 PM: चंपावत उपचुनाव में दोपहर बाद मतदान प्रतिशत में इजाफा हुआ। दोपहर तीन बजे तक 51.83 प्रतिशत मतदान

03:00 PM: वोटरों में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। गर्मी होने के बावजूद भी वोटर्स लाइन में लगकर वोटिंग करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। 

02:30 PM: मतदान केंद्र में दिव्यांग और बुजुर्ग महिला को वोट देने के बाद डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने उन्हें सम्मानित किया। भंडारी ने लोगों से अपील की है कि वजह अपने-अपने घरों से निकलकर वोट देने जरूर जाएं।

02:00 PM: चंपावत उपचुनाव में शुरुआती घंटों में वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा। लेकिन बाद में मतदान प्रतिशत में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। दोपहर 1:00 बजे तक 45.49 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

01:45 PM: चंपावत उपचुनाव में चुनावी प्रचार में भाजपा-कांग्रेस ने अपनी-अपनी पूरी ताकत झाेंकी। सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई मंत्रियों ने चंपावत में ही डेरा डाला हुआ था। यहीं नहीं, कैबिनेट मंत्रियों ने भी सीएम धामी के लिए जमकर प्रचार किया था।

01:15 PM: कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसाैनी ने भाजपा पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का अरोप लगाया है। कहा कि भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरानी सरकारी मशीनरी का दुरपयोग करते हुए आचार संहिता का कई बार उल्लंघन किया।

12:15 PM: बुजुर्ग सहित युवा वोटरों में मतदान करने को खासा जोश दिखाई दे रहा है। अपने-अपने घराें से निकलकर वोटर्स वोट करने के लिए मतदान स्थल पहुंच रहे हैं। 

11:30 AM: चंपावत उपचुनाव में मतदान फीसदी में उछाल हुआ है। सुबह 9 बजे की तुलना में 11 बजे एकदम से वोटिंग प्रतिशत में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। 11 बजे तक 33.91 मतदान प्रतिशत रहा। जबकि, सुबह 7 बजे से शुरू वोटिंग में सुबह 9 बजे तक महज 16.09 प्रतिशत मतदान प्रतिशत रहा।

11:00 AM: कानून तोड़ने वालों से की जाएगी सख्ती
एसपी देवेंद्र पींचा ने कानून व्यवस्था बाधित करने वालों के साथ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर किसी भी तरह की प्रचार सामग्री लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। एसपी ने ये निर्देश निर्वाचन कार्य में लगे पुलिस अधिकारियों और जवानों को ब्रीफिंग के दौरान दिए।

बूथ का ठीक तरीके से निरीक्षण कर कमियों को दूर करने, मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने और पीठासीन अधिकारी की अनुमति के बगैर बूथ के अंदर किसी को भी प्रवेश नहीं करने देने के निर्देश दिए।  एसपी ने वोट डालने के दौरान बूथ में महिला और पुरुष की अलग-अलग लाइन लगाने को कहा। उन्होंने बताया कि कोई भी मतदाता बूथ में ज्वलनशील पदार्थ और मोबाइल नहीं ले जा सकता।

उन्होंने मतदान केंद्र में अनावश्यक भीड़ नहीं होने देने के निर्देश दिए। साथ ही शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने को कहा। एसपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करने के भी निर्देश दिए।

10:30 AM:विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए 14 अति संवेदनशील बूथ
उप चुनाव को लेकर चम्पावत विस सीट में 14 बूथ अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। जबकि 18 बूथों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। निर्विघ्न और शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने बूथों की समीक्षा की है। इन बूथों में चुनाव के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

10:00 AM: उपचुनाव के लिए आज चंपावत में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

9:30 AM: समय बितने के साथ ही लाेग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर वोटिंग करने को जा रहे हैं।

9:00 AM: सुबह 9:00 बजे तक 16.09 प्रतिशत मतदान हुआ। बीते विधानसभा चुनाव के मुकाबले उपचुनाव में पहले दो घंटे में दोगुना मतदान प्रतिशत बढ़ा है। मैदानी क्षेत्र में गर्मी से बचने के लिए लोग सुबह के समय अधिक मतदान कर रहे हैं। जिस कारण मतदान प्रतिशत बढ़ा है। वही पहाड़ में भी कई बूथों पर तेजी से मतदान हो रहा है। बीते फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में पहले दो घंटे में क़रीब आठ फ़ीसदी मतदान हो पाया था।

8:50 AM: कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी ने जीआईसी बूथ में वोट डाला।

8:45 AM: बनबसा-गुदमी बुथ पर कार्यकर्ताओं से मिलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

8:30 AM: कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने टनकपुर में मतदान किया।

8:00 AM: दिव्यांग, बुजुर्गों और पहली बार मतदान कर रहे लोगों के स्वागत में तैयार नवोदय विद्यालय की छात्राएं।

7:45 AM: चम्पावत विधानसभा में उपचुनाव के लिए मंगलवार 31 मई सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभी वोटिंग के धीमी गति से चल रही है। यही हाल टनकपुर बनबसा में भी रहा। चम्पावत केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय में पहला वोट तहसीलदार और एआरओ ज्योति धपवाल ने डाला। मतदान की प्रक्रिया को प्रेक्षक अल्का श्रीवास्तव ने बूथों पर आकर निरीक्षण किया। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने भी कई बूथों की जानकारी ली। उम्मीद जताई जा रही है कि धीरे-धीरे मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी।

7:00 AM: चंपावत उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। सुबह करीब 8:30 बजे मिलेगा पहले राउंड का मतदान प्रतिशत।

कैलाश गहतोड़ी ने दिया था इस्तीफा
चम्पावत से विधानसभा चुनाव जीते कैलाश गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष को अपनी सदस्यता से इस्तीफा सौंपकर सीएम के लिए सीट छोड़ी थी। सीएम के खिलाफ कांग्रेन ने महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है। इसके अलावा दो और प्रत्याशी सपा समर्थित ललित मोहन भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी भी चुनाव मैदान में हैं।

मतदाताओं की संख्या बढ़ी 
बीते चुनावों की अपेक्षा इस बार चम्पावत विस सीट पर मतदाताओं की संख्या 197 बढ़ी है। वर्तमान में 96213 कुल मतदाता 31 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 50171 पुरुष और 46082 महिलाएं पंजीकृत हैं। वहीं पहाड़ की अपेक्षा मैदानी क्षेत्र हर बार ही विस चुनावों के परिणाम में अहम भूमिका निभाता है। मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा में 53 हजार से अधिक तो पहाड़ी इलाके में महज 43 हजार वोटर हैं।

दो माह पहले 66 फीसदी हुआ था मतदान
बीते विधानसभा चुनाव में चम्पावत विधानसभा सीट पर कुल 66 फीसदी मतदान हुआ था। तब कुल 63370 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया था। इनमें से 30768 पुरुषों और 32602 महिला मतदाताओं ने वोट दिया था। महिला वोटर हर बार विजेता प्रत्याशी की जीत में अहम भूमिका निभाती आई हैं। दो माह पूर्व भी विस चुनाव में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने करीब 10 फीसदी अधिक मतदान किया था। इस बार उपचुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

चम्पावत विस सीट पर पहली बार हो रहा उपचुनाव
उत्तराखंड राज्य बनने के बाद चम्पावत विस सीट पर पहली बार उपचुनाव हो रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री खुद प्रत्याशी के तौर पर अन्य तीन प्रतिद्वंद्वियों का सामना करने को तैयार हैं। इससे पहले चार बार के उपचुनाव में तत्काली सीएम रामनगर, धुमाकोट, सितारगंज और धारचूला सीट पर चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। इसके साथ ही पहली बार यहां कांग्रेस ने किसी महिला प्रत्याशी को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। यह भी पहली बार है जब राज्य बनने के बाद पहली बार कांग्रेस ने चम्पावत सीट पर अपना प्रत्याशी बदला है।

ब्रेकिंग न्यूज़