उत्तर प्रदेश शिया सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड ने वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जे हटवाने के लिए बड़ी कार्रवाई शुरू की है। इसके तहत बोर्ड ने जांच दल गठित किए हैं जो जिलों-जिलों में जाकर दस्तावेजों के आधार पर शिया वक्फ सम्पत्तियों की मौजूदा हालत की जांच कर रहे हैं।
बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में बताया कि यह सारी कार्रवाई शासन से समन्वय बनाकर की जा रही है। प्रयागराज की छोटी कर्बला में बाहुबली अतीक अहमद के गुर्गों ने कब्जा कर रखा है उनसे छोटी कर्बला की जमीन खाली करवाने के लिए अल्टीमेटम दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां अवैध निर्माण पाए जाएंगे उन्हें पूरी जांच पड़ताल और उनका पक्ष जानने के बाद दोष सिद्ध होने पर शासन से निर्देश लेकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
इसी के साथ अमरोहा भी जांच दल भेजा गया है। मेरठ के मनसबिया एक बड़ी वक्फ सम्पत्ति है, उसकी भी जांच की जा रही है। मेरठ के बाद जांच दल मुजफ्फरनगर जाएगा। लखनऊ में ठाकुरगंज में अब्बास बाग की कर्बला, न्यू हैदराबाद में डिप्टी अजीम कब्रिस्तान, हुसैनाबाद घंटाघर के पीछे मोती मस्जिद में अवैध कब्जे को खाली करने की कार्रवाई चल रही है।
उन्होंने बताया कि न्यू हैदराबाद में शिया वक्फ सम्पत्ति पर अवैध निर्माण हो चुका था, प्रशासन से शिया वक्फ बोर्ड ने कब्जा वापस दिलवाने के लिए लिखा था, वह कब्जा बोर्ड को मिलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसी तरह की कार्रवाई लखनऊ के अब्बास बाग की कर्बला और मोती मस्जिद में भी की जा रही है।