राजधानी दिल्ली को सोमवार के दिन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं ने झकझोर कर रख दिया। अचानक बदले इस मौसम से दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि भी हुई। इस दौरान जामा मस्जिद इलाके में ओलावृष्टि और बारिश के बाद छज्जा गिरने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस घटना के अलावा किसी अन्य हादसे की आशंका नहीं है।
वहीं, तेज बारिश के बाद सोमवार शाम बदरपुर, कापसहेड़ा बॉर्डर, आनंद विहार, अप्सरा बॉर्डरों पर वाहनों की कतारें लग गई। यहां वाहन रुक-रुककर चलते दिखाई पड़े। देर शाम ऑफिस से घर लौट रहे लोगों को मथुरा रोड, बारापुला व बाहरी रिंग रोड समेत प्रमुख मार्गों पर एक घंटा जाम में फंसना पड़ा। जगह-जगह जलभराव व पेड़ टूटे, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई।
यहां भयंकर जाम
ओखला से कालाजी जाते हुए, निर्माण भवन के सामने, प्रशांत विहार से मधुबन चौक जाते हुए, आजादपुर मंडी के आसपास, नजफगढ़ फिरनी रोड, रोहतक रोड, नेहरू पैलेस से अपोलो जाते हुए, मजनूं का टीला के सामने, कशमीरी गेट, सराय काले खां, बारापुला, पीतमपुरा, बुराड़ी से सिंघू बॉर्डर जाते हुए, मुख्य वजीराबाद रोड, विकास मार्ग आदि
यहां पेड़ गिरे
केजी मार्ग, अंसारी रोड, दरियागंज, नेताजीसुभाष मार्ग, जनपथ, रायसीना रोड, यमुना बाजार, बाराखंभा रोड, टॉलस्टॉय मार्ग, अशोक रोड, लाजपम नगर, राजेंद्र प्रसाद रोड, मंडी हाउस, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग। दमकल विभाग को शाम सात बजे तक पेड़ गिरने की 45 कॉल प्राप्त हुईं।