Right Banner

राजधानी दिल्ली में चार सालों बाद ऐसा आंधी-तूफान आया है। इससे पहले वर्ष 2018 के मई और जून के महीने में ऐसे आंधी-तूफान आए थे, जिसके दौरान हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा हो गई थी। मौसम विभाग की तकनीकी भाषा में सोमवार को आया आंधी-तूफान एक सीवियर थंडरस्टोर्म था। मंगलवार के दिन भी दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार के बाद आसमान साफ हो जाएगा और तापमान में इजाफा होगा।

दिल्ली के लोगों के लिए मई का पहला पखवाड़ा बेहद झुलसाने वाला साबित हुआ था। इस दौरान मुंगेशपुर और नजफगढ़ जैसे मौसम केन्द्रों में अधिकतम तापमान 49 डिग्री से भी ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। लेकिन, मई के दूसरे पखवाड़े में लगातार आने वाले आंधी-तूफान के चलते मौसम अपेक्षाकृत नरम है। पिछले सोमवार को भी दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई थी। इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी। इस सोमवार को दोपहर बाद दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस दौरान कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। इसके चलते शाम के समय मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार के दिन भी तेज हवा के साथ दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके चलते तापमान 40 डिग्री से ऊपर जाने की संभावना कम है।

दोपहर तक उमस भरी गर्मी
दिल्ली के लोगों को दोपहर तक खासी गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा। सुबह से ही तेज धूप थी। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो इस समय का सामान्य तापमान है। जबकि, यहां पर न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 100 से 40 फीसदी के बीच रहा।

तीन कारकों के मेल से बदला मौसम
मौसम के तीन सिस्टम के मेल से राजधानी दिल्ली के मौसम में अचानक से परिवर्तन देखने को मिला। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाके में समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर से लेकर 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती परिसंरचरण के तौर पर बना हुआ है। इससे प्रभावित एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आसपास के इलाके में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना। इसके अलावा, निम्न दबाव की एक रेखा उत्तर पश्चिमी राजस्थान से लेकर बांग्लादेश तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर बनी। मौसम की इन तीनों ही गतिविधियों के मेल से अचानक ही झकझोर कर रख देने वाला आंधी-तूफान आया।

अभी लू की संभावना नहीं
राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए राहत की खबर यह है कि अगले छह-सात दिनों के बीच झुलसाने वाली लू की संभावना नहीं है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार के बाद आसमान साफ हो जाएगा और दिन भर धूप निकलेगी। लेकिन, अभी तेजी से तापमान में बढ़ोतरी होने की उम्मीद कम है। बीच-बीच में हवा की रफ्तार भी 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने की संभावना है।