जोधपुर के रशीद अब्दुल को भारी पड़ा पाकिस्तानी प्रेम, सलाखों के पीछे गुजारनी पड़ रही हैं रातें
राजस्थान के रशीद अब्दुल को पाकिस्तान के प्रति प्रेम दिखाना काफी महंगा पड़ा और 28 अक्टूबर को रशीद अब्दुल की गिरफ्तारी हुई थी। 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले को पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत लिया था।
जयपुर। राजस्थान के जोधपुर में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले रशीद अब्दुल जेल की हवा खा रहा है। दरअसल, रशीद अब्दुल की जमानत के लिए शनिवार को अदालत में याचिका दाखिल हुई थी लेकिन सुनवाई टल गई। माना जा रहा है कि मामले की सुनवाई सोमवार को हो सकती है। हालांकि अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं है।
28 अक्टूबर को हुई थी गिरफ्तारी
राजस्थान के रशीद अब्दुल को पाकिस्तान के प्रति प्रेम दिखाना काफी महंगा पड़ा और 28 अक्टूबर को रशीद अब्दुल की गिरफ्तारी हुई थी। 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले को पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत लिया था। यह टी20 विश्व कप में पहली दफा था जब पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ किसी मुकाबले को जीता था।
भारत में पाकिस्तान को मिली जीत का कुछ लोग जश्न मना रहे थे। जिसके मामले उत्तर प्रदेश और राजस्थान से सामने आए। उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित एक कॉलेज से 3 कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार किया गया और उन पर यूएपीए की धाराएं जोड़ी गईं। वहीं राजस्थान में भी गिरफ्तारियां हुईं।
जोधपुर के रशीद अब्दुल ने व्हाट्सऐप पर कथित स्टेटस लगाया था। इतना ही नहीं किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके स्टेटस पर सवाल खड़ा किया तो इस पर उसने जवाब दिया कि आज वो बहुत खुश है। जिसके बाद पाकिस्तान के प्रति प्रेम दिखाना रशीद अब्दुल को भारी पड़ गया और जेल की हवा खानी पड़ी।