दिल्ली-एनसीआर में झुलसाने वाली गर्मी से फिर मिलेगी राहत, तेज हवाओं के साथ आज भी हो सकती है बरसात
दिल्ली में मंगलवार के दिन भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली के लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत रहेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार के बाद आसमान साफ हो जाएगा और तापमान में इजाफा होगा।
दिल्ली के लोगों के लिए मई का पहला पखवाड़ा बेहद झुलसाने वाला साबित हुआ था। इस दौरान मुंगेशपुर और नजफगढ़ जैसे मौसम केन्द्रों में अधिकतम तापमान 49 डिग्री से भी ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। लेकिन, मई के दूसरे पखवाड़े में आने वाले आंधी-तूफान के चलते मौसम अपेक्षाकृत नरम है।
पिछले सोमवार को भी दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई थी। इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी। इस सोमवार को दोपहर बाद दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस दौरान कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी दर्ज की गई।
इसके चलते शाम के समय मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार के दिन भी तेज हवा के साथ दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके चलते तापमान 40 डिग्री से ऊपर जाने की संभावना कम है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले छह-सात दिनों के बीच झुलसाने वाली लू की संभावना नहीं है।
कहां कितनी बारिश
सफदरजंग 17.8 मिमी
लोधी रोड 20.0 मिमी
रिज 15.0 मिमी
आयानगर 3.8 मिमी
इस तरह बदला तापमान
सुबह 11.30 बजे 36.4
दोपहर 2.30 बजे 39.4
शाम 5.30 बजे 24.6
तापमान डिग्री सेल्सयस में
तीन कारकों के मेल से बदला मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाके में समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर से लेकर 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती परिसंरचरण के तौर पर बना हुआ है। इससे प्रभावित एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आसपास के इलाके में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना। इसके अलावा, निम्न दबाव की एक रेखा उत्तर पश्चिमी राजस्थान से लेकर बांग्लादेश तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर बनी। मौसम की इन तीनों ही गतिविधियों के मेल से अचानक ही झकझोर कर रख देने वाला आंधी-तूफान आया।