केरल में मानसून के आगमन में विलंब हो गया है। मौसम विभाग ने कहा था कि इस बार मानूसन एक जून की बजाय 27 मई को ही केरल में दस्तक दे देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। क्या उदयपुर नव संकल्प शिविर में किए गए निर्णयों को कांग्रेस लागू कर पाएगी? कम से कम मौजूदा राज्यसभा चुनाव में इसकी उम्मीद बहुत कम है। क्योंकि, पार्टी के पास राज्यसभा सीट कम और दावेदार ज्यादा हैं।
1. राज्यसभा चुनाव: आसान नहीं है कांग्रेस की राह, चिदंबरम से लेकरआजाद तक के नाम पर ठनी रार
क्या उदयपुर नव संकल्प शिविर में किए गए निर्णयों को कांग्रेस लागू कर पाएगी? कम से कम मौजूदा राज्यसभा चुनाव में इसकी उम्मीद बहुत कम है। क्योंकि, पार्टी के पास राज्यसभा सीट कम और दावेदार ज्यादा हैं। वहीं, पार्टी को एकजुट रखने के लिए पार्टी नेतृत्व पर कई वरिष्ठ नेताओं को राज्यसभा भेजने का दबाव है। ऐसे में पार्टी के लिए युवा नेताओं को राज्यसभा भेजना आसान नहीं है।
2. केरल में मानसून ने समय से पहले नहीं दी दस्तक, अब कब होगी झमाझम बारिश
केरल में मानसून के आगमन में विलंब हो गया है। मौसम विभाग ने कहा था कि इस बार मानूसन एक जून की बजाय 27 मई को ही केरल में दस्तक दे देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विभाग का कहना है कि विलंब से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
3. राज्यसभा चुनाव: आधी से अधिक सीटों पर उम्मीदवार बदलने के मूड में भाजपा, इन्हें मिल सकता है फिर से मौका
राज्यसभा की 57 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा अपनी जीत वाली सीटों में लगभग आधे पर नए चेहरे ला सकती है। भाजपा के 25 सांसद रिटायर हो रहे हैं, जबकि वह लगभग 22 सीटें जीत सकती है। पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व विभिन्न राज्यों के साथ उम्मीदवारों को लेकर मशविरा कर चुका है। वह एक-दो दिन में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकता है। नामांकन की आखिरी तिथि 31 मई है।
4. मदरसे में छात्रों को जंजीर से जकड़ा, बरसाए गए बेंत...शरीर पर कई जगह मिले निशान
लखनऊ के गोसाईंगंज शिवलर स्थित सुफ्फामदीनतुल उलमा मदरसे में छात्रों के पैरों में बेडियां डाल कर रखा गया था। शुक्रवार को दो छात्र मदरसे से भाग कर गांव में पहुंच गए। ग्रामीणों ने बच्चों के पैर में जंजीर पड़ी देख उन्हें रोक लिया। छात्रों ने मदरसा शिक्षकों पर बेंत से पीटने और पैर में जंजीर बांध कर रखने का आरोप लगाया।
5. उत्तराखंड के पूर्व मंत्री ने की आत्महत्या, बहू ने पोती के यौन शोषण का लगाया था आरोप
उत्तराखंड सरकार में पूर्व मंत्री राजेंद्र बहुगुणा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाए जाने के कुछ दिनों बाद गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बहुगुणा ने पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर खुद को गोली मारी। हल्द्वानी के अंचल अधिकारी (सीओ) भूपिंदर सिंह धोनी ने बताया कि बहुगुणा की बहू ने उन पर अपनी पोती से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उन पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।