Right Banner

नोएडा   उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्य योजना के अंतर्गत दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश गौतम बुद्ध नगर के दिशा निर्देशन में जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर द्वारा आज दिनांक 27.05.2022 को जिला कारागार, गौतम बुद्ध नगर का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री अरुण प्रताप सिंह, अधीक्षक जिला कारागार उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक जिला कारागार द्वारा बताया गया कि जिला कारागार, गौतम बुद्ध नगर में आज कुल 2766 बंदी निरुद्ध है। जिनमें 2681 पुरुष, और 85 महिला बंदी निरुद्ध है। अधीक्षक जिला कारागार द्वारा बताया गया कि इस समय जेल से जुड़ी कोई अपील लंबित नहीं है। शिविर में बंदियों को सौदा-अभिवाक, निःशुल्क विधिक सहायता आदि के बाबत जानकारी दी गई । निरीक्षण के दौरान निरुद्ध बंदियों से रहन-सहन, खान-पान के स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में पूछताछ किया गया बंदियों द्वारा को कोई प्रतिकूल उत्तर नही दिया गया तथा सचिव द्वारा पाकशाला का निरीक्षण किया गया, पाकशाला में साफ सफाई उचित नही पाई गई जिसके संबंध में कारागार अधीक्षक को निर्देश दिया गया। अधीक्षक जिला कारागार द्वारा कारागार चिकित्सालय में कुल 06 बंदी भर्ती होना बताया गया तथा 02 बंदी वाह्य चिकित्सालय क्रमशः मेरठ व नई दिल्ली में भर्ती होना बताया गया। निरीक्षक के दौरान महिला बैरक में कुल 85 महिला बंदी निरुद्ध है, जिनके साथ 04 लडके एवं 03 बालिका रह रहे है। महिला सैल में सलाई व व्यूटिशियन का कार्य महिला को सिखाया जा रहा है। इसके साथ बच्चों के लिये प्ले कक्ष एवं पढाई के लिये कक्ष उपलब्ध है। कुछ महिला बंदियों द्वारा माइग्रेन तथा 14 माह के शिशु विशाल को डायरिया होना बताया गया, जिसके संबंध में अधीक्षक कारागार एवं कारागार चिकित्सक को उचित उपचार उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया। निरक्षण के दौरान महिलाओं के सन्दर्भ में विशेष ध्यान रखते हुए दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में नामित पराविधिक स्वंय सेवकों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर द्वारा संचालित लाभ हेतु योजनाओं को बंदियों को बताये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 
    निरीक्षण एवं विधिक सेवा शिविर में श्री जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतम बुद्ध नगर के साथ श्री अरुण प्रताप सिंह, अधीक्षक जिला कारागार, श्री श्री जितेन्द्र प्रताप तिवारी, जेलर, श्री आनन्द कुमार जयसवाल, डिप्टी जेलर, श्री संजय कुमार सिंह, फार्मोसिस्ट व जेल में निरुद्ध बंदीगण उपस्थित रहे।