बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं की एक-एक करके समीक्षा की एवं निर्देश दिये कि दवाओं और आवश्यक सामग्रियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये, जिससे मरीजों को समुचित उपचार मिल सके। उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि चिकित्सालयों में तैनात सभी कर्मचारी एवं आशा जनता से अच्छा व्यवहार करें और उन्हें उपचार एवं योजनाओं के विषय में सही जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि सभी एम0ओ0आई0सी0 आशा के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि आशा के माध्यम से एल0एम0पी0 पद्धति से सर्वे कराकर गर्भवती महिलाओं का रिकार्ड तैयार किया जाये तथा उसकी नियमित रूप से समीक्षा की जाये, जिससे संस्थागत प्रसव के विषय में सही विवरण प्राप्त हो सके। परिवार नियोजन की सेवाओं हेतु आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा परिवार नियोजन कार्यक्रम को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने हेतु भी आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।