Right Banner

 

श्रीलंका ने कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक देना शुरू कर दिया है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि फाइजर की बूस्टर खुराक शुरुआत में स्वास्थ्य, सुरक्षा और यात्रा क्षेत्रों के कर्मियों को दी जाएगी।

कोलंबो। श्रीलंकाई प्राधिकारियों ने सोमवार को अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों को कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक देना शुरू कर दिया। बूस्टर खुराक ऐसे समय में दी जा रही है जब दक्षिण एशियाई देश के शीर्ष चिकित्सा संघ ने संभावित संक्रमण के मामले बढ़ने को लेकर आगाह किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि फाइजर की बूस्टर खुराक शुरुआत में स्वास्थ्य, सुरक्षा और यात्रा क्षेत्रों के कर्मियों को दी जाएगी।

इसके बाद 60 साल से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर खुराक दी जाएगी। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, श्रीलंका की करीब 62 प्रतिशत आबादी ने टीके की पूरी खुराक ले ली है। श्रीलंका चिकित्सा संघ की प्रमुख पद्मा गुणारत्ने ने सोमवार को कहा कि एक हफ्ते पहले के मुकाबले पिछले हफ्ते कोविड-19 मरीजों की संख्या और मौत के मामले बढ़ें। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी संभावना है कि संक्रमण की एक और लहर आ सकती है।