डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के सेक्टर सी हनुमान मंदिर प्रांगण में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ टीम के द्वारा लगाया गया महिला जन जागरूक कैंप
शुक्रवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिला सुरक्षा, महिलाओं के सम्मान ,महिला स्वालंबन एवं वर्तमान परिवेश में महिलाओं के विरुद्ध बढ़ रहे अपराध के रोकथाम के लिए महिलाओं की सुरक्षा में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मिशन शक्ति के तहत डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के सेक्टर सी हनुमान मंदिर प्रांगण में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ टीम ने महिला जन जागरूक कैंप लगाकर किया जागरूक
इस दौरान डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी भी महिला के साथ छेड़छाड़ व कोई भी घरेलू हिंसा महिला उत्पीड़न के मामले आते हैं तो आप सभी तत्काल ही 1090 ,112, 181 जैसे टोल फ्री नम्बर पर पुलिस को सूचना दिजिए पुलिस तत्काल ही सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर मामले का हल करेगी महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराध एवं घरेलू हिंसा उत्पीड़न एवं साइबर अपराध के संबंध में जागरूक करते हुए श्री ठाकुर ने बताया कि महिलाएं अपनी समस्याओ को खुलकर नही बता पाती है इसलिए मिशन शक्ति के तहत महिला पुलिस कर्मी द्वारा महिला संबंधित समस्याओ को सुना जाता है एवं उनकी प्रथम सूचना रिपोर्ट महिला पुलिस कर्मी द्वारा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाती है वर्तमान समय में साइबर अपराध बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है अपराधियों ने नए नए तरीके अपनाकर ज्यादा तर महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं जैसे मोबाइल फोन पर काल कर बैंककर्मी बन कर ओटीपी मांगते हैं नहीं तो लायटरी के नाम पर ठगी का काम करते जिससे कि महिलाओं को सावधानी बरतें की जरूरत है क्योंकि बैंक से किसी भी ग्राहकों को फोन नहीं किया जाता है
वहीं महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ टीम के द्वारा डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया
वहीं डाला चौकी इंचार्ज ने शांति देवी पत्नी मुन्ना धोबी निवासी मलिन बस्ती को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ टीम में टीम प्रभारी भुपेश अवस्थी चालक अखिलेश कुमार एंकर अमित शुक्ला बलराज चक्रवती प्राशू सिंह विपिन सिंह एवं डाला पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर कृष्णावतार सिंह संतु सरोज के साथ दर्जनों महिला कांस्टेबल व सैकड़ों स्थानीय महिला सामिल रहीं।
- इमरजेंसी में फोन उठाएं डायल करें 112 ...