प्रतापगढ़।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन डी0एम0 एम0यू0 कार्यालय विकास भवन कैम्पस प्रतापगढ़ में समूहों, ग्राम संगठनों, संकुल संघों को फण्ड प्रदान करने हेतु दिनांक 28 मई को फण्ड मेगा कैम्प का आयोजन पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक किया जायेगा।
कैम्प में जिन सक्रिय समूहों को स्टार्टअप, आर0एफ0 व सी0आई0एफ0 तथा ग्राम संगठन स्टार्टअप, वी0आर0एफ0 तथा संकुल संघ स्टार्टअप नहीं प्राप्त है आवेदन कर सकते हैं। आवेदन हेतु पात्रता के सम्बन्ध में बताया गया है कि पंचसूत्र का पालन करता हुआ समूह सक्रि होना चाहिये,आर0 एफ0 हेतु समूह 3 माह तथा सीआईएफ एवं वी0आर0 एफ0 हेतु समूह 6 माह का होना चाहिये,सम्बन्धित समूह ग्राम संगठन तथा संकुल संघ के बचत खाते की एक प्रति आवेदन के साथ संलग्न होनी चाहिये तथा मिशन द्वारा निर्धारित प्रारूप पर पूर्णरूप से भरकर 03 अथवा कम से कम 02 पदाधिकारियों के हस्ताक्षर होना चाहिये। मांँग पत्र प्रेषित करने हेतु समस्त प्रपत्रों का विधिवत भरा जाना अनिवार्य है।