Right Banner

प्रतापगढ़।सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अधिकृत सीएससी ई गवर्नेस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड द्वारा राज्यमंत्री परिवहन (स्वतंत्र प्रभार)उत्तर प्रदेश सरकार दयाशंकर सिंह के निर्देश के क्रम में जनपद प्रतापगढ़ के कॉमन सर्विस सेन्टर द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत बाइक रैली कलेक्ट्रेट परिसर से नगर में जन जागरूकता हेतु निकाली गयी। 
                              बाइक रैली को उपजिलाधिकारी सदर सौम्य मिश्र द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होने कहा कि इस बाइक रैली का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण जनता को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करना है।भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत सड़कों को साफ रखना, प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है कि यातायात से सम्बन्धित एम्बुलेन्स को रास्ता देना, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना, सिग्नल लाइट के तहत रेड लाइट होने पर स्टॉप लाइन से पीछे रूकना,सड़क सुरक्षा अभियान के बेसिक नियम है,इस नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी है। अतः ज्यादा से ज्यादा लोग इस बेसिक नियम का पालन करें। 
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर पुष्पेन्द्र, डिस्ट्रिक मैनेजर संदीप पाण्डेय व चंदन, जिला समन्वयक पंकज शर्मा उपस्थित रहे।