सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम को सौंपा गया था ज्ञापन। आदेश के बाद मौके पर पहुंचे संबंधित अधिकारी। जमीन की नापी कर पत्थर गाड़ा गया। पूरा मामला जनपद सोनभद्र के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा लोहरा का है जहां एक व्यक्ति के द्वारा बोर करवाया जा रहा था। जिसकी सूचना पर क्षेत्रीय युवाओं ने डायल 112 के द्वारा बोर का काम रूकवा दिया गया था। तथा संपूर्ण समाधान दिवस पर युवक मंगल दल, विंदास ग्रुप व अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया था। जिसकी सुनवाई करते हुए 27 मई 2022 को दोपहर में कानूनगो मान सिंह, लेखपाल मधुपुर संजीव श्रीवास्तव, क्षेत्रीय लेखपाल राजेन्द्र प्रसाद टंडन की उपस्थिति में उक्त मामले का निस्तारण करते हुए जमीन की नापी कर पत्थर गाड़ा गया। इससे युवक मंगल दल की टीम के साथ क्षेत्रीय युवाओं में हर्ष व्याप्त है। इस दौरान अरविंद कुमार सिंह, अरविंद कुशवाहा, एडवोकेट अजय कुमार, रविन्द्र कुमार मौर्य, दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, बृजेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, अशोक सिंह, पारसनाथ मौर्य, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लोहरा सुरेश बाबू, सफाईकर्मी लोहरा सोनू कुमार, रामलाल चौहान, धर्मेन्द्र कुमार, बलवन्त चौहान, महेंद्र चौहान, गंगेश्वर चौहान, जय सिंह, रामप्रकाश सिंह, हीरालाल सिंह, कपिल देव, चंद्रभान, डॉ राजनरायन मौर्य, सुदामा प्रसाद सहीत बड़ी संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।