Right Banner

नोएडा उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप जनपद के गो आश्रय स्थलों पर संरक्षित निराश्रित/बेसहारा गोवंश के लिए चारा प्रबंधन के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी, गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमें मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गौतमबुद्धनगर डा० बी० के० श्रीवास्तव एवं शासन द्वारा जनपद के गो आश्रय स्थल के लिए नामित नोडल अधिकारी डा० सुनील दत्त, जिला कृषि अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, बिसरख दादरी, जेवर जनपद के समस्त पशु चिकित्साधिकारी तथा जनपद के भूसा विक्रेताओं ने भाग लिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने भूसा व्यापारियों एवं अधिकारियों के माध्यम से गोवंश आश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंश के भरण पोषण के लिए अधिक से अधिक मात्रा में भूसा एवं चारा गो आश्रय स्थलों पर दान करने की अपील की एवं अवगत कराया कि जिन दानदाताओं द्वारा भूसा दान दिया जायेगा, उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत खण्डेरा की लगभग 45 बीघा गोचर भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिये उप जिलाधिकारी दादरी को दूरभाष से अवगत कराया तथा खण्ड विकास अधिकारी दादरी एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को उक्त के अनुश्रवण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारियों एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गो आश्रय स्थलों के लिए हरा चारा प्रबंधन के लिए निर्देश दिये गये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जनपद में गो आश्रय स्थल को माडल गो आश्रय स्थल बनाया जायें एवं बायोगैस संयंत्र स्थापित कर वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया व गोमूत्र का व्यावसायिक उपयोग किया जायें, ताकि मा0 मुख्यमंत्री जी की जो मंशा है उसको मूर्त रूप प्रदान किया जायें।