स्पेन में हो रहे इस कार्यक्रम को समाप्त करने की बहस छिड़ी हुई है। स्पेन में चल रही यह प्रथा एक लंबे समय से चली आ रही है और इसको न केवल स्पेन बल्कि फ्रांस और पुर्तगाल में भी आयोजित किए जाते हैं। इस अजीबोगरीब प्रथा में प्रतिभागियों की भीड़ सांडों के एक समूह के सामने दौड़ती है।
स्पेन में बुल फाइट दुनियाभर में काफी मशहूर है। इसे एक खेल की तरह आयोजित कराया जाता है। बता दें कि, कई देशों में बुल फाइट को काफी इन्जॉय भी किया जाता है। हाल ही में स्पेन पूर्वी शहर ओंडा में एक बुल-रनिंग इवेंट आयोजित किया गया जिसमें एक 55 वर्षीय शख्स इस खेल के हादसे का शिकार हो गया। बैल के बार-बार हमला करने के बाद शख्स के सिर पर घाव और बाईं जांघ पर गंभीर चोट लग गई जिसके बाद उसको अस्पताल में तुरंत ले जाया गया , जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे के बाद शहर के परिषद ने कहा कि, वह शहर के सभी बुल-रनिंग कार्यक्रमों को रद्द कर रहे है। जानकारी के लिए बता दें कि, कई समय से स्पेन में हो रहे इस कार्यक्रम को समाप्त करने की बहस छिड़ी हुई है। स्पेन में चल रही यह प्रथा एक लंबे समय से चली आ रही है और इसको न केवल स्पेन बल्कि फ्रांस और पुर्तगाल में भी आयोजित किए जाते हैं। इस अजीबोगरीब प्रथा में प्रतिभागियों की भीड़ सांडों के एक समूह के सामने दौड़ती है, जो सांड से अंतिम तक बच गया वह विजेता साबित हो जाता है। बता दें कि इस बुल रन के दौरान चोट लगना आम बात है. साल 1910 में कम से कम 16 धावकों की जान चली गई थी।