Right Banner

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला (एएनएम) के 9212 पदों पर भर्ती में 17713 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र मिलान के लिए पात्र पाया है। लिखित परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है।
आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में लिखित परीक्षा परिणाम को अनुमोदित किया गया। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने जेंडर कॉलम में पुरुष लिखा है उन्हें औपबंधिक रूप से प्रमाण पत्र मिलान में शामिल होने की अनुमति दी गई है। पुरुष अभ्यर्थी के आने पर उसका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। निशक्त श्रेणी के अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से इस शर्त के साथ शामिल करने का फैसला किया गया है कि उपश्रेणी के लिए आरक्षित नहीं है और मेरिट में आता है तो सीएमओ द्वारा जारी प्रमाण पत्र के अधीन फैसला लिया जाएगा।