मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(अंडरग्रेजुएट) या NEET-UG के लिए इस बार 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इस बार पहली बार उम्मीदवारों की संख्या में इतना इजाफा हुआ है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक इस बार उम्मीदवारों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 2.57 लाख बढ़ी है। पिछले साल की बात करें तो 2021 में 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, दरअसल भारतीय भाषाओं में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या में बढ़ोत्तरी के कारण यह संख्या बढ़ी है।
2018 से लगातार आवेदनों की संख्या में इजाफा हो रहा है। 2018 में 13 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, वहीं 2019 और 2020 में इस संख्या मामूली इजाफा देखा गया। 2019 में 15.19 लाख और 2020 में 15.97 लाख ने आवेदन किया है। 2021 में 16.14 लाख और इस बार 18 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
नीट यूजी बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS), बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS), बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (BSMS), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसन एंड सर्जरी (BUMS), बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS) और बीएससी (H) नर्सिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए क्वालिफाइंग एंट्रेंस एग्जाम है।