राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंजीनियर जेई भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन में संशोधन का मौका दिया है। राजस्थान जेई भर्ती 2022 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में 26 मई से 4 जून 2022 तक संशोधन कर सकते हैं। आरएसएमएसएसबी की ओर से जारी लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, बोर्ड द्वारा पीडब्ल्यूडी और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं स्वायत्त शासन विभाग के लिए जूनियरर इंजीनियर संयुक्त सीधी भर्ती-2022 के लिए 17 जनवरी को विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। बोर्ड की ओेर से 24 मार्च को जारी आदेश के अनुसार, अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में संशोधन का मौका दिया जा रहा है।
अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में स्वयं का नाम, माता, पिता के नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, फोटो और हस्ताक्षर में संशोधन कर सकते हैं। आवेदन में संशोधन के लिए अभ्यर्थियों को 300 रुपए का निर्धारित शुल्क भी देना होगा। बोर्ड ने साफ किया है कि समय सीमा के बाद आवेदन में संशोधन का मौका नहीं दिया जाएगा।
चयन बोर्ड ( Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board , RSMSSB ) ने इस साल जनवरी माह में जेईएन के 1092 पदों पर भर्ती निकाली थी। इसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग में 488, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 368 और स्वायत्त शासन विभाग में 236 जेईएन की भर्ती होगी।