BPSSC Bihar Police SI PET Admit Card : जारी हुए बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट पीईटी एडमिट कार्ड
BPSSC Bihar Police SI PET Admit Card : बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पीईटी जून माह में पहले सप्ताह में आयोजित होने जा रही है। बीपीएसएससी ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 14,856 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया है। मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर इन 14,856 उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलाया गया है। ये भर्ती परीक्षा बिहार पुलिस में एसआई के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों को भरने के लिए हो रही है।
शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियम
निम्न शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को सफल होना अनिवार्य होगा ।
(1) दौड़ -
पुरुषों के लिए-
एक मील की दौड़ के लिए समय सीमा - 6 मिनट 30 सेकेण्ड (इससे अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित होंगे)।
महिलाओं के लिए-
एक किलोमीटर की दौड़ के लिए समय सीमा - 6 मिनट (इससे अधिक समय लेने वाली अभ्यर्थी असफल घोषित होंगी)।
(2) ऊंची कूद -
पुरुषों के लिए - न्यूनतम 4 (चार) फीट
महिलाओं के लिए - न्यूनतम 3 (तीन) फीट
(3) लम्बी कूद -
पुरुषों के लिए - न्यूनतम 12 (बारह) फीट
महिलाओं के लिए - न्यूनतम 9 (नौ) फीट
(4) गोला फेंक -
पुरुषों के लिए - 16 पाउण्ड का गोला
न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा ।
महिलाओं के लिए - 12 पाउण्ड का गोला
न्यूनतम 10 (दस) फीट फेंकना होगा ।
इससे पहले दारोगा-सार्जेंट की मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल को आयोजित हुई थी। आयोग ने बीते 26 दिसम्बर को प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इसका रिजल्ट 2 फरवरी को जारी किया गया था। मुख्य परीक्षा के लिए 47900 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। 47900 अभ्यर्थियों में से 2774 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में अनुपस्थित रहे। 3 ने दूसरी शिफ्ट की परीक्षा नहीं दी। कुल 45123 ने दोनों शिफ्ट की मुख्य परीक्षा दी थी। इनमें से कुल 14,856 उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा पास की है।