Right Banner

CCSU Exam 2022 : चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में बीएड फाइनल इयर की परीक्षाएं 15 जून से होंगी। विश्वविद्यालय ने गुरुवार को बीएड, ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल सम सेमेस्टर, एनईपी सम सेमेस्टर और कैंपस की परीक्षाओं की तिथियां प्रस्तावित कर दी हैं। विश्वविद्यालय ने कैंपस एवं कॉलेजों से परीक्षा की तैयारी में जुटने के निर्देश दिए हैं। विश्वविद्यालय के अनुसार प्रोफेशनल सम सेमेस्टर एवं प्रोफेशनल वार्षिक कोर्स की परीक्षाएं 23 जून, ट्रेडिशनल सम सेमेसटर परीक्षाएं 25 जून, एनईपी द्वितीय सेमेस्टर पेपर 28 जून और कैंपस में सम सेमेस्ट परीक्षाएं एक जून से कराई जाएंगी। विश्वविद्यालय के अनुसार जल्द ही उक्त परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।

116 केंद्रों पर बीएड एंट्रेंस, 35 हजार छात्र : सत्र 2022-2024 में प्रवेश के लिए छह जुलाई को प्रस्तावित बीएड एंट्रेंस के लिए चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध मेरठ मंडल के जिलों में 116 केंद्र तय किए गए हैं। विश्वविद्यालय ने हापुड़ में आठ, बुलंदशहर में 19, मेरठ में 31, बागपत में नौ, गाजियाबाद में 34 एवं नोएडा में 15 केंद्र प्रस्तावित किए हैं। दो पालियों में प्रस्तावित बीएड एंट्रेंस में अब केवल 40 दिन बाकी हैं। इसी क्रम में टेस्ट की तैयारी भी तेज हो गई हैं। गुरुवार को सीसीएसयू ने मेरठ मंडल के जिलों में टेस्ट के लिए सेंटर प्रस्तावित कर दिए। परीक्षा में करीब 35 हजार स्टूडेंट के शामिल होंगे। दो पालियों में दो पेपर में कुल चार सौ अंक के सवाल पूछे जाएंगे।

सीसीएसयू ने जारी किए रिजल्ट:
विश्वविद्यालय ने एमएड प्रथम सेमेस्टर, एमएससी एनवायरमेंटल साइंस तृतीय सेमेस्टर, एमएससी पॉलीमर साइंस तृतीय सेमेस्टर, एमएससी बायोटेक्नॉजी, माइक्रो बायोलॉजी, बायोकैमेस्ट्री, बायोइंफोर्मेटिक्स तृतीय सेमेस्टर, एमएड तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र आज से रिजल्ट देख सकते हैं।