Tips for Career Success : करियर में बदलाव का मतलब जॉब बदलने से मत लगाइए। यहां दी जा रही कुछ सलाहें, उनके लिए हैं, जो एकदम नए क्षेत्र में कुछ नयी दिशा तलाशने की सोच रहे हैं । करियर बदलने को लेकर किसी भी निर्णय पर अमल करने से पहले इन तीन बातों पर गौर करें-
अगर आप कुछ और सीखने के नाम पर ही ऊबने लगते हैं, तो करियर बदलने में परेशानी होगी।
- अगर आपको करियर में बदलाव की इच्छा बेचैन बनाए रखती है, आप हर समय इसी कोशिश में लगे रहते हैं तो आपके भीतर की ये आवाज सही साबित हो सकती है।
- अगर करियर में बदलाव आप अपने बॉस या ऑफिस के लोगों के बीच तालमेल नहीं होने के कारण करना चाहते हैं, तो यह गलत है। क्योंकि, चुनौतियां हर नौकरी में होती हैं।
तो, जब आप इन कसौटियों पर अपने को कस लें, तो इन बातों पर अमल करें:
नेटवर्क बनाएं : कोई भी बिना अच्छे मेंटर या बिना परिचितों के नेटवर्क के बढ़िया करियर नहीं बना पाता है। यहां नेटवर्र्किंग से आशय अच्छी सलाह पाने से हैं। आपको सही लोगों तक पहुंच बनानी है और बस इतना कहना या उन्हें लिखना है कि -हाय, मैं करियर फील्ड बदलने की सोच रहा हूं। क्या आपके पास मुझसे बात करने के लिए पांच मिनट होंगे?
आपका जुनून, इस तरह सीखने की भूख और नए अनुभव को ग्रहण करने का गुण आपको अच्छे मेंटर्स से जोड़ देगा।
फाइनेंसेज : सच है कि जब आप करियर में बदलाव करेंगे, तो आपको वेतन और पद से समझौता करना पड़ सकता है। ऐसा बिजनेस शुरू करने के मामले में भी हो सकता है। बिजनेस का लाभ मिलने में समय लगता है। ऐसे में कुछ समय तक के लिए वित्त की व्यवस्था पक्की कर लें।
हिचकिचाहट : अगर अभी भी हिम्मत नहीं बंध रही, तो जिस नयी इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं, उसमें किसी कंपनी में काम करने के लिए वालंटियर करें। नौकरी न छोड़ें, छुट्टी के दिनों में बिजनेस पर काम करें। आप समझ पाएंगे कि आपके लिए क्या करना सही रहेगा।
हां, दो बातें और हैं, जिन्हें ध्यान रखें-
- वर्तमान अधिकारियों या संपर्कों से रिश्ते खराब ना करें। यह बहुत छोटी दुनिया है। किसी से भी कहीं मुलाकात हो सकती है।
- अपने वर्तमान करियर के अनुभव को बेकार ना समझें। कुछ स्किल्स की जरूरत हर जगह होती है। नए काम कुछ बेचैनी हो सकती