RBSE 5th 8th Result 2022 : राजस्थान बोर्ड 5वीं में सब होंगे पास, 8वीं में फेल करने का है प्रावधान
RBSE 5th 8th Result 2022 : राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं कक्षा का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है। परिणाम जारी करने का काम काफी हद तक निपटा लिया गया है। राज्य के करीब 27 लाख स्टूडेंट्स आरबीएसई 5वीं 8वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल की तरह 5वीं कक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट रहेगा। इन छात्रों को ग्रेड मिलेंगे। जबकि 8वीं कक्षा में इस बार विद्यार्थियों को फेल करने का प्रावधान है। 8वीं कक्षा की परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को 9वीं कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा। इस बार पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय ने 8वीं की परीक्षा बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर कराई थीं।
बताया जा रहा है कि राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट 1 जून को जारी होगा। इसके कुछ दिनों जून के पहले सप्ताह में ही 5वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने पर विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर व पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर की आधिकारिक वेबसाइट education.rajasthan.gov.in व rajshaladarpan.nic.in पर चेक कर सकेंगे। राजस्थान बोर्ड 5वीं की परीक्षा 27 अप्रैल से 17 मई और 8वीं की परीक्षा 17 अप्रैल से 17 मई के बीच आयोजित की गई थी।
RBSE 5th 8th Result 2022 : राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट यूं करें चेक
- education.rajasthan.gov.in या rajshaladarpan.nic.in पर जाएं।
- 8वीं के छात्र Class 8 Result और 5वीं के छात्र Class 5 Result लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर डालकर सब्मिट पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।
पिछले वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 8वीं कक्षा में सभी बच्चों को पास कर दिया गया था। यानी 100 फीसदी बच्चे पास हुए थे। लेकिन इस बार बच्चे फेल किए जाएंगे। राजस्थान बोर्ड 8वीं के विद्यार्थियों को भी मार्क्स की बजाय ग्रेड दिए जाते हैं।