Anek Movie Twitter Review: दर्शकों ने आयुष्मान खुराना को दी शाबाशी, फैन्स ने कर डाली ऑस्कर की मांग
हमेशा लीक से हटकर फिल्में करने वाले आयुष्मान खुराना (Ayushmaan Khurrana) एक बार फिर से लोगों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। आयुष्मान खुराना अपनी हर एक नई रिलीज के साथ दर्शकों के लिए कुछ हटके कॉन्टेंट लेकर आते हैं। आज सिनेमाघरों में उनकी मच अवेटेड फिल्म अनेक (Anek) ने दस्तक दी है। इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही लोगों ने इसके हिट होने की भविष्यवाणी कर डाली थी। फिल्म रिलीज हो चुकी है और अब तक इसे देख चुके लोग सोशल मीडिया पर आयुष्मान खुराना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोग फिल्म अनेक के डायलॉग्स, सिनेमेटोग्राफी और आयुष्मान खुराना की अदाकारी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
फैन्स ने की ऑस्कर की मांग
अनेक देखने के बाद लोग आयुष्मान खुराना के इस फैसले को सलाम कर रहे हैं कि उन्होंने ऐसे कॉन्टेंट को चुना, जिस पर खुलकर बोलने से लोग बचते हैं। ट्विटर पर लगातार इस फिल्म को लेकर लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट किया है, 'बहुत दिनों के बाद कोई शानदार फिल्म देखी है। शाबाश आयुष्मान खुरान..यह सिर्फ तुम ही कर सकते हो।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'अनेक...क्या फिल्म है..मस्ट वाच फिल्म है। मैं इसे 5 में से 5 स्टार दूंगा। इंडिया को इस फिल्म को ऑस्कर में भेजनी चाहिए।'
कुछ ऐसी है कहानी
संवेदनशील मुद्दों पर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने अनेक में जमीनी हकीकत को दिखाने की पूरी कोशिश की है। फिल्म में आयुष्मान खुराना ने अंडर कवर पुलिसवाले का रोल अदा किया है। फिल्म में उनका अंदाज और उनका लुक शानदार है। अनुभव सिन्हा ने इस बार नॉर्थ ईस्ट के लोगों पर फोकस किया है। फिल्म अनेक में उन्होंने इनके साथ होने वाले भेदभाव जैसे गंभीर मुद्दे उठाया है। पहले दिन ही फिल्म को देख चुके लोगों के रिएक्शन से साफ पता चल रहा है कि अनेक की कहानी ने लोगों का दिल छू लिया है।