शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, शाहरुख खान के बेटे आर्यन को क्रूज केस में एंटी ड्रग्स एजेंसी की तरफ से क्लीन चिट मिल गई है। बता दें कि आर्यन को 2 अक्टूबर की रात को मुंबई के क्रूज शिप के टर्मिनल से पकड़ा था। इस खबर को सुनने के बाद सभी को झटका लगा था। आर्यन के साथ उनके दोस्तों को भी एनसीबी ने अपनी गिरफ्त में लिया था। इस केस में कुल 8 गिरफ्तार हुए थे।