Wriddhiman Saha vs CAB: भारतीय अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान ने गुरुवार को अधिकारिक तौर पर क्रिकेट संघ को बताया है कि वह आगामी रणजी ट्रॉफी नॉकआउट में बंगाल के लिए नहीं खेलेंगे। साहा का यह फैसला बंगाल के साथ उनके शानदार करियर का अंत माना जा रहा है। इस टीम के लिए 2007 में डेब्यू करने वाले साहा ने 22 प्रथम श्रेणी और 102 लिस्ट ए मैच खेले हैं।
कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने एक बयान में कहा "रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में टॉप रैंक पर रहने वाली बंगाल की टीम अब नॉकआउट स्टेज में है। इस महत्वपूर्ण स्टेज के लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन चाहता था कि ऋद्धिमान साहा बंगाल की टीम में रहें। मैंने यह बात रिद्धिमान को बतलाई और उनसे उनका फैसला बदलने का निवेदन किया। हालांकि उन्होंने बताया कि वह रणजी नॉकआउट मुकाबले खेलने के लिए तैयार नहीं हैं।"
बचपन के कोच के कहने पर भी नहीं माने साहा
कैब अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने इस मामले में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की, बोर्ड ने उनके बचपन के कोच जयंता भौमिक के जरिए भी बाती की मगर साहा नहीं माने। उन्होंने बताया कि साहा अब बंगाल के लिए दोबारा नहीं खेलने का मन बना चुके हैं और जब भी NOC मांगेंगे, एसोसिएशन उन्हें यह दे देगा।
साहा ने हाल ही में कहा था कि उनका नया घरेलू मैदान ऐतिहासिक ईडन गार्डन नहीं, बल्कि गुजरात का मोटेरा स्टेडियम है। सीएबी के एक अधिकारी द्वारा राज्य रणजी टीम के लिए उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाने के बाद साहा ने घरेलू किकेट में बंगाल को छोड़ने का मन बनाया है। साहा ने आईपीएल के क्वालीफायर मैच से पहले कहा था, 'मैं यहां गुजरात का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, इसलिए मेरा घरेलू मैदान मोटेरा स्टेडियम है। मैं अब केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) के साथ नहीं हूं, ऐसे में ईडन मेरा घरेलू मैदान नहीं है।'