हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से लेकर कांग्रेस और सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी नगर निकाय चुनाव के लिए तैयार हैं। इसका स्पष्ट नजारा राज्य में 29 मई को देखने मिलेगा। जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा बड़ी रैलियों के जरिए सियासी हुंकार भरते नजर आएंगे।
एक ओर जहां केजरीवाल 19 जून को होने वाले निकाय चुनाव और 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों के आगाज के लिए कुरुक्षेत्र चुना। वहीं, खट्टर सिरसा में रैली को संबोधित करते नजर आएंगे। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व के संकट में बड़ी भूमिका में नजर आए हुड्डा 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम के तहत फतेहाबाद में मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
आप के हरियाणा प्रभारी सुशीष गुप्ता कहते हैं कि कुरुक्षेत्र की रैली हरियाणा की राजनीति के लिए गेम चेंजर होगी। उन्होंने कहा, 'लोग अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल और भ्रष्टाचार से मुक्त प्रशासन के साथ खासतौर से अच्छे स्कूल और अस्पतालों को देखना चाहते हैं। वहीं, दूसरी ओर खट्टर 2014 से लेकर अब तक केंद्र और आम जनता की पहलों पर बात करेंगे। इसके अलावा रैली आगामी चुनाव के लिए पार्टी कैडर तैयार करेगी।
पूर्व सीएम हुड्डा अपने अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए भाजपा-जेजेपी सरकार की खामियां गिना रहे हैं। हाल ही में हुड्डा के वफादार माने जाने वाले उदय भान को हरियाण प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रमुख बनाया गया है। ऐसे में जब केजरीवाल और खट्टर दोनों ही राज्य में रैलियां कर रहे हैं, तो हुड्डा खेमा भी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता।