Right Banner

नोएडा  विधानसभा में योगी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश किया गया। हमारी सरकार ने लोक संकल्प पत्र में किए गए सभी घोषणाओं को इस बजट में शामिल किया है और साथ ही इस बजट में युवाओं के रोजगार और मनरेगा पर भी पूरा ध्यान दिया गया है। 
निजी निवेश के माध्यम से 01 करोड़ 81 लाख युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार, 60 लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया। 2016 में प्रदेश में बेरोजगारी की दर 18 प्रतिशत थी वो अप्रैल 2022 में यह घट कर 2.9 प्रतिशत रह गयी है।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स उद्योग नीति के अन्तर्गत 05 वर्षों में 40,000 करोड़ रूपये के निवेश और 04 लाख व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
माध्यमिक शिक्षा में शिक्षक चयन में साक्षात्कार समाप्त कर 40,402 शिक्षकों का चयन एवं 7540 पदों का सृजन किया गया है।
चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार सृजन की अपार सम्भावनाएं है । लगभग 3000 नर्सों को राजकीय मेडिकल कॉलेजों/अस्पतालों में नियुक्ति दी गयी तथा लगभग 10,000 सृजित किये गये हैं जो आगामी वर्षों में भरे जाएंगे।
इन सभी योजनाओं से साफ़ है कि हमारी सरकार प्रदेश के हर वर्ग के लिए प्रतिबध है और प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित करने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रही है।