Right Banner

प्रतापगढ़।परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि नगर पालिका परिषद बेल्हा प्रतापगढ़ सीमान्तर्गत निवासित शहरी गरीबों को दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत एस0ई0पी0 (स्वरोजगार कार्यक्रम) के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बेल्हा में संचालित की जा रही है।
                          उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत रोजगार करने एवं रोजगार बढ़ाने हेतु व्यक्तिगत ऋण अधिकतम धनराशि रूपये 2 लाख एवं समूह ऋण गु्रप लोन अधिकतम धनराशि रूपये 10 लाख तक ब्याज सब्सिडी ऋण हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। इच्छुक शहरी बेरोजगारों जिनकी वार्षिक आय रूपये 1 लाख से कम हो ऋण आवेदन पत्र डूडा र्कालय से निःशुलक प्राप्त कर सकते है जिन लाभार्थियों की ऋण बैंकों से स्वीकृत/वितरण होगा उन्हें ब्याज सब्सिडी के रूप में 7 प्रतिशत से अधिक लगने वाले ब्याज को सब्सिडी के रूप में लाभार्थी के ऋण खाते में दी जायेगी। लाभार्थी आवेदन के साथ आधार कार्ड, बैंक पास बुक की फोटोकापी, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, 02 फोटो, आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न कर दिनांक 15 जून 2022 तक जमा कर सकते है। इच्छुक व्यक्ति जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा कार्यालय प्रतापगढ़ से निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त व जमा कर सकते है।