फूलपुर। कोतवाली फूलपुर में बुधवार को व्यापार मंडल एवं संभ्रांत नागरिकों की एक बैठक प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार सड़कों पर अतिक्रमण बेतरतीब खड़े वाहन पिच रोड पर सवारियां उतारने चढ़ाने वाले तहसील के पास रोड के दोनों हिस्सों में वाहनों की कतारें, सिम बेचने वालों, जूता चप्पल, फुल्की पापड़ की दुकानों, महिला विद्यालय गेट पर सवारियां भरने आदि का सिलसिला जारी है। अल्टीमेटम का समय समाप्त हुआ। अब प्रशासनिक कार्यवाही को अंजाम देने की ड्यूटी चल रही है। इस बीच तहसील मुख्यालय गेट पर एक ट्रक लड़ गई। जिससे दिन भर जाम की स्थिति रही। ट्रक वहीं खड़ी है। उसे हटवाया भी नहीं गया। आजकल आम का जूस बेचने वालों ने सड़क तक बांस के सहारे त्रिपाल लगाकर भीड लगवा रखी है। दुकान पटरी पर है। तो जूस पीने वाले बीच रोड पर खड़े होकर पिएंगे ही।